Bareilly news : देवर भाभी को लेकर फरार
बरेली – बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र के परा मोहल्ले के रहने वाले व्यक्ति ने 3 एसएसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत की है कि उसकी पत्नी उसके छोटे भाई के साथ फरार हो गई है।
उसकी पत्नी 7 माह की गर्भवती है। व्यक्ति ने अनहोनी घटना घटित होने की आशंका जाहिर की है। फरीदपुर के परा मोहल्ले के रहने वाले अंकित पुत्र बाबूराम ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर बताया कि वह परा मोहल्ले में अपने छह भाइयों के साथ रहता है ।
सभी का सम्मिलित परिवार है सभी एक साथ रहते हैं। बीती 18 मई को उसका छोटा भाई निखिल उसकी पत्नी अंजली कुमारी को लेकर फरार हो गया । साथ में 20 हजार रुपए नगद और अन्य बहुओं के जेवर भी लेकर फरार हुआ है। बताया कि बहुत तलाश करने पर भी उसका भाई निखिल और उसकी पत्नी अंजलि नहीं मिले। बताया कि 19 मई को उसने इसकी शिकायत थाना फरीदपुर जाकर की मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई इसके बाद वह पुलिस क्षेत्राधिकारी फरीदपुर पहुंचा मगर वह मिल नहीं पाए । तब उसने आज एसएसपी ऑफिस पहुंचकर अनहोनी होने की आशंका जताते हुए शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है और अपनी पत्नी और भाई को बरामद करने की गुहार लगाई है।