Bareilly News : सौतेले भाई ने अवैध सम्बन्धों को रोका तो प्रेमी ने उतारा मौत के घाट
बिथरी चैनपुर पुलिस ने किया रोहित मिश्रा मर्डर का खुलासा।
बरेली। 20 जुलाई को थाना बिथरी में नहर मे रोहित मिश्रा नाम के व्यक्ति कि लाश मिली थी पुलिस ने खोजबीन शुरू की और अर्चना पुत्री ओम शंकर पत्नी स्व सूरजपाल निवासी बिथरी को गिरफ्तार किया उसने बताया कि रोहित मिश्रा उसका सौतेला भाई था अर्चना के धर्मेंद्र से प्रेम सम्बन्ध थे जिसका रोहित विरोध करता था 20 जुलाई को रोहित अर्चना के घर आया उसने धर्मेन्र्द को फोन पर बताया कि रोहित आया हुआ है।धर्मेंद अपने दोस्त महशर को लेकर अर्चना के घर पहुंचा और दोनों ने रोहित की लात घूंसों से पिटायी करदी उसकी घटना स्थल पर मौत होगई फिर इन तीनों ने मिलकर उसकी लाश को बोरे में बंद करके नहर में फेंक दिया ।घटना के बाद से धर्मेंद्र और महशर फरार है । पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष अवनीश कुमार , जगवीर और कल्पना मौजूद रहे।