Bareilly News : प्रेमी प्रेमिका ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दी
बरेली। एक शादीशुदा प्रेमी ने प्रेमिका के दरवाजे पर जाकर जहरीला पदार्थ खा लिया।
पता चलने पर प्रेमिका ने भी जहरीला पदार्थ खाया प्रियंका के पिता ने दोनों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई पुलिस ने दोनों की लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी।
शाही थाने के गांव चरहा निवासी रामचंद्र पुत्र नत्थू लाल और देवरिया थाने के गांव चिठिया निवासी एक युवती की बीती रात भोजीपुरा स्थित एक निजी अस्पताल में मौत हो गई पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद उनके घर वालों ने बताया कि रामचंद्र ट्रक का ड्राइवर था और उसका कुछ समय से देवरनियां के गांव में रहने वाली एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहे थे। जबकि वह शादीशुदा था उसकी पत्नी का नाम राधा है वह दो बच्चों का पिता भी था। इसके बावजूद उसके प्रेम प्रसंग जारी थे। वह अपनी प्रेमिका से विवाह करना चाहता था और उस पर शादी का दबाव डाला था। वह कल दिन में प्रेमिका से मिलने गया था। लेकिन उसकी मुलाकात प्रेमिका से नहीं हो सकी। उसने प्रेमिका के घर के पास ही जहरीला पदार्थ खा लिया। यह बात जब प्रेमिका को पता चली तो उसने भी घर में ही जहर खा लिया दोनों की हालत बिगड़ गई पता चलने पर प्रेमिका के पिता ने दोनों को इलाज के लिए भोजीपुरा के निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया। जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू कर दी।