Bareilly News : बरेली में प्रेमी युगल की पिटाई
यूपी के बरेली में प्रेमी युगल को यातनाएं देने का वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है। प्रेमी युगल के अलग अलग समुदाय के होने के कारण ग्रामीणों ने प्रेमी को प्रेमिका से चप्पलों से पिटवाया, राखी बंधवाई, और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
प्रेमी युगल के साथ मारपीट और बदसलूकी का ये वीडियो बरेली के बिथरी चैनपुर इलाके का है। जहां कल एक प्रेमी युगल बाइक से कही घूमने जा रहा था। ग्रामीणों ने जैसे ही प्रेमी प्रेमिका को जाते देखा तो उन्हें रोक लिया। उसके बाद प्रेमी युगल से ग्रामीणों ने जमकर बदसलूकी की और फिर प्रेमिका से प्रेमी को राखी बंधवाई। जब भीड़ का मन इतने से भी नही भरा तो उन्होंने प्रेमिका से प्रेमी की चप्पलों से खूब पिटाई करवाई। इस बीच कई लोग मोबाइल से प्रेमी युगल को दी जा रही यातनाओं का वीडियो बनाते रहे। वही खबर मीडिया में आने के बाद बिथरी चैनपुर थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। इस मामले में एडिशनल एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है और अब वीडियो से प्रेमी युगल को प्रताड़ित करने वालो की पहचान की जाएगी।