Bareilly News : ट्रक डीसीएम की भिड़ंत दोनो ड्राइवर की मौत
बरेली के थाना कैंट के गांव मानपुर चिकिटिया के पास ट्रक और डीसीएम की आमने सामने से टक्कर को दोनो ड्राइवरों की घटना स्थल पर मौत हो गई
घटना स्थल पहुची थाना कैंट की पुलिस ने दोनो शवो को गाड़ी से निकाल कर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया मृतको के मिले मोबाइल से परिजनों को सूचना दे दी जिला अस्पताल पहुचे परिजनों ने बताया 45 बर्षीय एशान अली पुत्र इमाम शाह थाना देवरनिया रेलवे फाटक के पास निवासी डीसीएम ड्राइवर थे एशान की पत्नी जातून और 6 बच्चे है
और सुरेन्द्र पाल 36 बर्षीय पुत्र रामपाल गांव मगरासा थाना भुता निवासी ट्रक ड्राइवर थे सुरेन्द्र की शादी नही हुई है पुलिस ने दोनो शवो का पंचनामा भरके शवो को पोस्टमार्टम को भेजा