Bareilly News : दोनों सहेलियो में समलैंगिक , रेप का आरोप निकला झूठा

बरेली मध्यम और निम्न वर्गीय परिवारों के लिए यह खबर चौंकाने वाली है । दो सहेलियों की घनिष्ठता को परिवार वाले सामान्य मानते रहे मगर उनके स्वदिल में जो चल रहा था , वह हैरान करने वाला था ।

उनके बीच एक ऐसा रिश्ता बन गया , जिससे वह दूर नहीं जा सकतीं और समाज उसे स्वीकार नहीं सकता । फिर भी , सामाजिक नियम – कायदों के विपरीत वे अपनी धुन में चली जा रही थीं । इसमें एक | का भाई आड़े आया तो उसे जेल भिजवाने का इंतजाम कर दिया । पुलिस ने जांच की तब हकीकत सामने आई । वह यह कि दोनों सहेलियां समलैंगिक हैं और विरोध करने वाले भाई को सबक सिखाने के लिए उस पर दुष्कर्म का आरोप लगा दिया । | वाकया कुछ इस तरह है । 22 मई को एक ग्रामीण अपनी बेटी को लेकर एसओ

हाफिजगंज सौरभ सिंह के पास पहुंचा । कहा कि उसकी बेटी सड़क किनारे खून से लथपथ पड़ी मिली । उसके साथ दुष्कर्म किया गया । मामला गंभीर देख पुलिस ने | मुकदमा दर्ज किया और उसे मेडिकुल के | लिए जिला अस्पताल भेज दिया । मेडिकल रिपोर्ट ने चौंकायाः

मेडिकल रिपोर्ट आई तो उसमें दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई । यह देखकर पुलिस का माथा ठनका । जिस हालत में लड़की मिली , उसे देखकर वारदात से इन्कार नहीं किया जा सकता था मगर मेडिकल रिपोर्ट भी नजरअंदाज नहीं की जा सकती । इसके बाद नए सिरे से जांच शुरू हुई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: