Bareilly News : सराय में एक ही समुदाय के लोगों में खूनी संघर्ष पथराव 7 घायल , दो की हालत गंभीर
Editor All Rights
0 Comments
-condition-of-two-serious, Bareilly-News:-Bloody-Struggle-In-Patiala-Of-The-Only-Community-In-Sarai-7-injured
बरेली। थाना कोतवाली के सराय खाम राजस्थान में दीवार पर पेशाब करने को लेकर हुए विवाद में जमकर खूनी संघर्ष पथराव हुआ जिससे 7 लोग घायल हो गए और दो की हालत गंभीर है मौके पर पुलिस ने पहुंचकर स्थिति को संभाला और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
एक व्यक्ति युरेन कर रहा था जिसको मना करने पर विवाद बढ़ गया और देखते देखते दोनों में तकरार बढ़ गई और पथराव शुरू हो गया एक पक्ष के जुनैद ,मो सुहैल,मुनीर जहां और मो सोएब , नाजिमा,जाफ्रीन,घायल होगए,इनका आरोप हैकी दूसरे पक्ष के अयाज़,ज़हीन,इनाम,मास्टर अनीस,निज़ाम,नन्ने भाई,फेसल अनीस,नवीन ज़हीन,सुभान,अयाज़ मुन्ना ने हमला करदिया जिस से दूसरे पक्ष के सुहैल उर्फ शानू,मो जुनैद,मुनीर जहां,जफ्रीन,मो सोएब,नाजमा घायल होगया। बीच बचाव में पड़ोस का सैफ अली भी घायल हो गया जिसमें मो जुनैद और मुनीर जहां की हालत गम्भीर हैजिला अस्पताल में भरती कराया गया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला।