Bareilly News : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में हुआ रक्तदान शिविर आयोजन
बरेली, 15 जून। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के आदेशानुसार तथा माननीय जनपद न्यायाधीश श्री विनोद कुमार के दिशा निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुख्यालय एडीआर भवन पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
अपर जिला जज सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री निर्दोष कुमार ने बताया कि आईएमए द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में मुख्यालय एडीआर भवन पर रक्तदान सप्ताह के अंतर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें अधिवक्ताओं, पैरालीगल वॉलिंटियर और विधि छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
रक्तदान शिविर का उद्घाटन अपर जिला जज सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री निर्दोष कुमार, अधिवक्ता बार एसोसिएशन अध्यक्ष श्री अरविंद कुमार, बार एसोसिएशन के सचिव श्री वीरेंद्र प्रसाद ध्यानी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर प्रातः 10:30 बजे किया गया।
अपर जिला जज डालसा सचिव ने बताया कि आईएमए की ओर से मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर पारुल प्रिया, टेक्नीशियन स्टाफ में श्री देवेंद्र दुबे, श्री दीपनारायण, ज्योती सिंह, श्री अजीत सिंह, पीआरओ श्री पंकज शुक्ला उपस्थित रहे।
विधि छात्रों के इंटर्नशिप कार्यक्रम के चौथे दिन आज विधि छात्रों ने जनपद न्यायालय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय, सूचना विभाग, कलेक्ट्रेट परिसर, थाना कोतवाली में प्रशिक्षण प्राप्त किया।
प्रशिक्षण के दौरान विधि छात्रों के साथ पैरा लीगल वालंटियर श्री शुभम राय, श्री रजत कुमार, श्री सत्यपाल सिंह, श्रीमती साधना, श्रीमती सपना, श्री सुशील कुमार उपस्थित रहे।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बरेली
ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन