Bareilly News:थैलेसीमिया के मरीजो को लगाया रक्तदान शिविर उत्तरायणी जनकल्याण समिति
थैलेसीमिया के मरीजो को लगाया रक्तदान शिविर उत्तरायणी जनकल्याण समिति ने
बरेली उत्तरायणी जनकल्याण समिति द्वारा उत्तराखंड भवन इस्लामिया स्कूल मैदान,बिहारीपुर पुलिस चौकी के सामने रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया रक्तदान शिविर में लगभग 50 लोगो ने रक्तदान किया
उत्तरायणी जनकल्याण समिति के संगठन मंत्री देवेंद्र जोशी ने बताया बरेली में थैलेसीमिया के मरीज है उनको निशुल्क रक्त की जरूरत होती है इसलिये रक्तदान शिविर लगाया गया संस्था 6 बर्षो से रक्तदान करती आ रही है रक्तदान करने बालो में हीरेश कुमार आर्य , गगिरिश पांडये, रामू चंद , पदम रावत , देवेंद्र जोशी , भुवन पांडये , तारा दत्त जोशी , पी सी पाठक , रामा पाठक संजय सिंह , जगदीश आर्य , दिनेश रावत , अनूप पांडेय , कुँवर सिंह , प्रमोद सिंह बिष्ट , विशन सिंह बिष्ट आदि ने रक्तदान किया