Bareilly news : मनोहर भूषण इंटर कालेज के मैदान में हुआ बी.जे.पी.का गरीब कल्याण जनसभा का आयोजन ।
बरेली। सोमवार को मनोहर भूषण इंटर कॉलेज के ग्राउंड में गरीब जनकल्याण जनसभा का बी,जे.पी.के तत्वावधान में हुआ आयोजन में गरीबों के लिए सरकारी योजनाओं जैसे आयुष्मान योजना, उज्जवला गैस योजना, गरीब रोजगार योजना आदि के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई ।
महिला मोर्चा अध्यक्ष नीलम जेठा ने बताया कि आज पानी की समस्या, गांवो में जाकर देखिए आज उनके पास कच्चे से पक्के घर हैं। इसके अलावा सरकारी स्कूलों पर भी सरकार बहुत ध्यान दे रही है।आज गरीबों को कंट्रोल से मुफ्त में राशन आदि भी सरकार मुहैया करा रही है। बीजेपी सरकार में जितना काम हुआ वो कहने की बात नहीं है।सभी जानते हैं। इस अवसर पर वन मंत्री आदरणीय अरूण सक्सेना, महापौर डॉ उमेश गौतम,भगवत सरन गंगवार,छंगालाल मौर्य, संतोष गंगवार जी, केबिनेट मंत्री मुख्य अतिथि लक्ष्मी नारायण चौधरी, महिला मोर्चा से महामंत्री मंगलेश सक्सेना,प्रतिभा जौहरी, मंत्री सुधा सक्सेना,पार्षद माया सक्सेना, प्रियंका अरोरा आदि भारी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं।ये जानकारी मीडिया प्रभारी डॉ दीक्षा सक्सेना ने दी ।