Bareilly News : स्वतंत्रता दिवस पर भाजपा राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ने लगवाया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर
शिविर में 46 लोगों ने किया रक्तदान रक्तदान सबसे बड़ा दान: राजेश
बरेली , टेलीग्राम हिन्दी। स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष भाजपा राजेश अग्रवाल ने अपने रामपुर बाग स्थित आवास पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया।
शिविर नाथ नगरी रक्तदान सेवा ट्रस्ट की ओर से लगाया गया। शिविर में 46 दाताओं ने रक्तदान किया। उद्घाटन राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष भाजपा राजेश अग्रवाल ने फीता काटकर किया।
रक्तदान बड़ी समाजसेवा: राजेश
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ी समाजसेवा और सबसे बड़ा दान है। आपका रक्तदान किसी की जिंदगी बचा सकता है। सभी को आगे आकर रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि रक्तदान को लेकर जो भ्रांतियां है, उनको दूर करना चाहिए। उन्होंने रक्तदान करने वाले सभी रक्त वीरों को शुभकामनाएं दी। संस्था संस्थापक रामाशीष यादव ने कहा कि रक्तदान से बड़ा समाज सेवा का कोई उदाहरण नहीं हो सकता।
एक रक्तदान तीन लोगों को जीवन दान देने का पुण्य कार्य करते हैं। इसलिए जब भी मौका मिले, रक्तदान अवश्य करें। संरक्षक सर्वेश वर्मा ने बताया कि संस्था हर महीने रक्तदान शिविर लगाएगी। संस्था सदस्य ब्रिजेश तिवारी ने बताया कि संस्था का मुख्य उद्देश्य शिविर का आयोजन कर लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करना है।
शिविर में दुर्गावती, दीप्ति पांडे, देवांशू यादव, शिवम सक्सेना ने रक्तदान के बाद बताया कि स्वस्थ इंसान को साल में तीन से चार बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए। रक्तदान करने से शरीर में कोई कमजोरी नहीं आती। शरीर की जांच निशुल्क होती है। शरीर में होने वाले बीमारियों भी कम हो जाती है। शिविर में मनीष अग्रवाल, उमेश कठेरिया, अनूप शर्मा, मनोज यादव, हिमांशु शर्मा, कपिल भाटिया,सुमित, राजू , लव शर्मा, मुकेश, राहुल, निवास यादव, आदि सदस्य लोग शामिल रहे। गंगाशील चेरिटेबल ब्लड बैंक टीम का सहयोग रहा।
आर बी लाल