Bareilly News : BJP सांसद वरुण गांधी ने बरेली के बहेड़ी पुलिस के खिलाफ DGP को लिखा पत्र
बरेली. पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने बरेली पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने बहेड़ी पुलिस की मिलीभगत से गौकशी, जुआ और नशे का कारोबार संचालित करने का आरोप लगाया है. उन्होंने डीजीपी को पत्र लिखकर मामले में कार्रवाई की मांग की है. सांसद ने मंगलवार को ही यह पत्र डीजीपी को भेजा.
सांसद वरुण गांधी ने पत्र के जरिए आरोप लगाया कि बहेड़ी से आए दिन पुलिस की शिकायतें मिल रहीं हैं. पुलिस के संरक्षण में गोकशी, जुआ और नशे का कारोबार चल रहा है. स्थानीय पुलिस इसे रोकने की बजाय संरक्षण दे रही है. डीजीपी,
बहेड़ी पुलिस के खिलाफ कार्रवाई करें. जुए और नशे के इस अवैध कारोबार में छात्र भी फंसे हैं. पत्र में उन्होंने आगे लिखा है कि संसदीय क्षेत्र पीलीभीत के बहेड़ी विधानसभा के समस्त क्षेत्रवासियों ने अवगत कराया है कि बहेड़ी कोतवाली की मिलीभगत से बहेड़ी में नशे व जुआ का कारोबार बड़े स्तर पर चल रहा है. इसमें फंसकर युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है.
सांसद ने आगे लिखा है कि क्षेत्र के आम लोगों के साथ बहेड़ी कोतवाली पुलिस का रवैया अच्छा नहीं है. कोतवाली में भ्रष्टाचार चरम पर है. इलाके में चल रहे अवैध धंधे आए दिन मीडिया में सुर्खियां बन रहे हैं. क्षेत्र में गौकशी के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे मामलों में विभागीय कार्रवाई न होना चिंता का विषय है. क्षेत्रवासियों ने बहेड़ी कोतवाली पुलिस की गोपनीय जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है. सांसद ने मामले का संज्ञान लेने की अपील की है. उन्होंने बरेली एसएसपी को भी पत्र की एक प्रति भेजी है.
ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन