Bareilly News : बीजेपी नेता पर मारपीट करने का आरोप
बरेली के थाना प्रेमनगर के मोहल्ला गुद्दाड़ बाग निवासी महिला नन्नी देवी ने एसएसपी ऑफिस में शिकायत की कहा
बच्चो बच्चो की लड़ाई थी सुधांशु सक्सेना , हिमांशु सक्सेना , अशोक कुमार सक्सेना तीनो लोग गंदी गंदी गाली देने लगे नन्नी देवी ने गाली देने का विरोध किया तो मारपीट शुरू कर दी नन्नी देवी और उनके बेटे पति के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी आज नन्नी देवी ने एसएसपी ऑफिस में शिकायत की.