Bareilly news : भाजपा सरकार गृह राज्य मंत्री के बेटे को बचा रही है – अंशु अवस्थी
बरेली! उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी अंशु अवस्थी ने आज जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पहुंचकर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में प्रियंका गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी
और जनता को इस भाजपा सरकार से मुक्ति मिलेगी भाजपा सरकार प्रदेश में दोहरा चरित्र अपना रही है अराजकता का माहौल है कानून का मखौल उड़ाया जा रहा है युवाओं को रोजगार नहीं है व्यापारियों का व्यापार नहीं है किसानों को दवाइयां कुचला जा रहा है इन सब बातों से तराशा कर कांग्रेस पार्टी 2022 में अपनी सरकार बनाएगी लखीमपुर कांड के ऊपर सवाल के जवाब में अंशु अवस्थी ने कहा की भाजपा सरकार अपने गृह मंत्री को बचा रही है गृह मंत्री के बेटे ने सुनियोजित तरीके से किसानों की हत्या में शामिल रहा और भाजपा सरकार उसे बचाने पर उतारू है कांग्रेस पार्टी के जमाने में जब शिवराज पाटिल गृह मंत्री हुआ करते थे तो उनके एक घटनास्थल पर पहुंचने में देरी के कारण कांग्रेस हाईकमान ने उनसे इस्तीफा ले लिया था इसका विपरीत यहां देखने को मिल रहा है कि हर बार भाजपा सरकार कहीं ना कहीं गृह राज्य मंत्री के बेटे को बचा रही है और उन्हें भी बताना का काम कर रही है और कानून का मखौल उड़ाया जा रहा है उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोई भी आदमी खुशहाल नहीं है और कांग्रेस पार्टी ने बने जनता की आवाज कार्यक्रम के तहत प्रत्येक नागरिक को उनके अधिकार दिलाने का वचन दिया है कांग्रेस पार्टी की सरकार बनते ही प्रिय में खुशहाली आएगी लोगों को रोजगार मिलेगा जिनके सर अन्याय हुआ है उनको न्याय मिलेगा और प्रदेश में जो खराब अर्थव्यवस्था है उस को पटरी पर लाया जाएगा कानून व्यवस्था को पटरी पर लाया जाएगा नौजवानों को रोजगार दिलाया जाएगा जनता की आवाज उठाने में प्रियंका गांधी सबसे आगे हैं उन्होंने ही हर मुद्दे पर आवाज बुलंद की है जनता को न्याय दिलाने के लिए दिन-रात एक किया है हमारे कार्यकर्ता घर-घर जाकर जनता के बीच जाकर कांग्रेस की नीतियों को बता रहे हैं और इसके अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं 2022 में कांग्रेस अपनी सरकार बनाएगी इस अवसर पर जिला कांग्रेस जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशफाक सकलैनी महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला डॉक्टर के पी त्रिपाठी राज शर्मा दिनेश दद्दा कृष्ण कांत शर्मा, हामिद लतीफ बब्बू, कमलेश ठाकुर, यशपाल सिंह, ज़िया उर्रहमान, आदि अनेक कोंग्रेस पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !