आंवला (बरेली)- बरेली की तहसील आंवला में रामलीला गेट के पास आशीर्वाद ट्रांसपोर्ट पर भाजपा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि आंवला नगर पालिका अध्यक्ष संजीव सक्सेना रहे। चुनाव कार्यालय उद्घाटन में भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच खाली दिखी कुर्सियां। जहां दूसरी तरफ विपक्षी दलों के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन पर भीड़ का सैलाब देखने को मिलता है वहीं भाजपा के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन पर कार्यकर्ताओं के बीच आधी कुर्सियां खाली देखने को मिली। चुनाव कार्यालय का उद्घाटन भाजपा के जिला प्रभारी स्वतंत्र देव गुप्ता ने फीता काटकर किया। एवं उद्घाटन के दौरान लोगों को मिष्ठान वितरण भी किया गया। पालिका अध्यक्ष संजीव सक्सेना ने आंवला लोकसभा भाजपा प्रत्याशी धर्मेंद्र कश्यप के लिए जनता से वोट की अपील की एवं भाजपा की जनता के लिए लाभ पहुंचाने वाली योजनाओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में उपस्थित जिले के मंत्री वीर सिंह पाल, प्रभाकर शर्मा सभासद रामदीन सागर एवं समस्त भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।