Bareilly news : बर्ड फ्लू से बेज़ुबान परिंदो को मुज़ी बीमारी से निजात मिले,
बर्ड फ्लू से बेज़ुबान परिंदो को मुज़ी बीमारी से निजात मिले, और कोरोना वैक्सीन से सभी को शिफ़ा मिले इसके लिये खुसूसी दुआं की गई।
मदरसा तालीमुल इस्लाम गरीब नवाज़ के प्रबंधक हाफ़िज़ इमरान रज़ा बरकाती ने खुसूसी दुआ की। जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी खान वारसी ने कहा कि बर्ड-फ्लू बीमारी तेज़ी से बढ़ती जा रही हैं, बेज़ुबान परिंदो को इस मुज़ी बीमारी से निजात मिले,इंसानो की तरह बेज़ुबानों को इतनी जल्द दवा मिलना मुम्किन नहीं हैं इसलिये खुदा से दुआ के जरिये निजात की मांग ही कर सकते हैं। कोरोना वायरस से सारी दुनिया के लोग परेशान हैं अब इस पर काबू पाने के लिये वैक्सीन आई हैं वैक्सीन से लोगों को शिफ़ा मिले इसके लिये भी दुआ की हैं, और हर वर्ग के लोगों को वैक्सीन में सरकार का सहयोग करना चाहिए और जो दवा के मामले में भम्र हैं उसको दूर करके सभी लोगों को दवा का इस्तेमाल करना चाहिए कोविड-19 मुज़ी बीमारी हैं इसका ईलाज भी ज़रूरी हैं हम दुआ करते हैं लोगों को कोरोना वायरस से निजात मिले। मदरसा तालीमुल इस्लाम गरीब नवाज़ के प्रबंधक हाफ़िज़ इमरान रज़ा बरकाती ने बर्ड फ्लू से परिन्दों को निजात मिले और लोगों को कोरोना वायरस से निजात मिले,वैक्सीन से लोगों को शिफ़ा मिले इसके लिये खुसूसी दुआ की,इस मौके पर नदीम खान,मोहसिन इरशाद,मदरसा तालीमुल इस्लाम गरीब नवाज बिहार कलां इज़्ज़त नगर बरेली हाफिज इमरान रज़ा बरकाती ,हाफिज रियाजुद्दीन ,हाफिज मुजीब रज़ा ,हाफिज शारिक रज़ा ,हाफिज वसीम रज़ा ,शाहनवाज़ रज़ा ,ज़ाहिद रज़ा ने दुआ की।
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !