Bareilly news : बीना शर्मा एक बार पुनः प्रान्तीय उपाध्यक्ष निर्वाचित

बीना शर्मा एक बार पुनः प्रान्तीय उपाध्यक्ष निर्वाचित अमिता सिंह संयुक्त मंत्री आरक्षित पद पर और अनुज कुमार शर्मा बने प्रान्तीय सदस्य।

तेजपाल मौर्य और राकेश मिश्रा हुए असफल लोकतंत्र में कोई स्थायी नहीं होता है। एन पी एस यदि इतनी ही अच्छी है तो सांसद और विधायकों के लिए भी इसे लागू करें। -दिनेश प्रताप सिंह संरक्षक शिक्षकों से करें संवाद और हल करें उनकी माँगें 2022 में शिक्षक कर्मचारी हितैषियों को ही अपनाएंगे हम। सत्य प्रकाश मिश्र अध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश का प्रांतीय अधिवेशन संपन्न सीतापुर के श्री कृष्णा कॉलेज में दिनांक 24 25 26 दिसंबर 2021 को संपन्न हुए निर्वाचन में सत्यप्रकाश मिश्र निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुए। अरुणेंद्र कुमार वर्मा 280 मत पाकर महामंत्री निर्वाचित हुए। संजय कुमार कनौजिया एक बार पुनः कोषाध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए। संतोष देवी यादव 241 मत पाकर वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय मणि त्रिपाठी 178 विनोद कुमार बिंद 160 अनीस अहमद 148 मत पाकर उपाध्यक्ष व देवेंद्र पाल सिंह उपाध्यक्ष नगर कमलेश कुमार अनिल उपाध्यक्ष आरक्षित बीना शर्मा उपाध्यक्ष महिला पद पर निर्वाचित हुए आदित्य नारायण मिश्र निर्विरोध मंत्री पद पर निर्वाचित हुए। अक्षय कटियार 237 शैलेंद्र सिंह नरवार 223 मंजू पांडे 157 योगेंद्र सिंह 139 अतुल कुमार शुक्ला 137 डॉ विजय प्रकाश त्रिपाठी 131 मत पाकर संयुक्त मंत्री तथा अमिता सिंह 274 मत पाकर आरक्षित वर्ग में संयुक्त मंत्री निर्वाचित घोषित हुई। भूपेंद्र प्रताप सिंह 265 मत पाकर लेखाकार पद पर निर्वाचित हुए। ऑडिटर पद पर सतीश कुमार शुक्ला निर्वाचित घोषित हुए। सदस्य पद पर देवीपाटन मंडल के अनिल कुमार 179 मत पाकर निर्वाचित घोषित हुए झांसी के बाबूलाल वर्मा वाराणसी के संतोष कुमार तिवारी लखनऊ के सुरेश चंद्र मिश्र बरेली के अनुज कुमार शर्मा मेरठ के सुंदर सिंह मुरादाबाद के भुवनेश कुमार प्रयागराज के यामवंत प्रसाद सिंह कानपुर के नीलेंद्र गंगवार आगरा के जयपाल गुर्जर निर्विरोध सदस्य निर्वाचित घोषित हुए। विज्ञान गति प्रदान करता है जबकि भाषा दिशा प्रदान करती है। बच्चों को उड़ने के लिए अनंत आकाश की आवश्यकता है ताकि वो अपने ज्ञान को विस्तार दे और देश की प्रगति में सहयोगी बने उत्तर प्रदेश जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अधिवेशन को संबोधित करते हुए चंद्र कुमार मिश्र चेयरमैन उत्तर प्रदेश सहकारी जूट एवं कृषि विकास संघ लखनऊ उत्तर प्रदेश ने कहा कि कि वह बेसिक शिक्षा मंत्री श्री सतीश चंद्र दुबे जी से मिलकर संघ की प्रमुख मांग पुरानी पेंशन बहाली पदोन्नति कैशलेस चिकित्सा 87 रुपए बीमा कटौती बंद करने बीमा की राशि बढ़ाकर 20 लाख करने और ई एल जैसी मांगों को उनके सम्मुख रखेंगे। इस अवसर पर मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक षष्ठ मंडल लखनऊ पीएन सिंह ने शासन के प्रतिनिधि चंद्र कुमार मिश्र को हनुमान की संज्ञा देते हुए कहा कि समस्त मांगों को शासन स्तर पर प्रमुखता से रखने की अत्यंत आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि मेरी निगाह में सभी मांगे प्रमुख है। उन्होंने कहा जब भी शिक्षकों को कोई कार्य सौंपा जाता है तो पूरी निष्ठा और लगन से करते हैं इसी प्रकार शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षकों द्वारा निरंतर नवाचार किया जा रहा है।

 

 

बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: