Bareilly News : ट्रक की टक्कर से साइकिल सवार की मौत
बरेली। अस्पताल में ड्यूटी करने के बाद घर वापस लौट आए साइकिल सवार युवक को टक्कर टक्कर मार दी उसकी मौके पर ही मौत हो गई पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
हाफिजगंज थाने के गांव लाईखेड़ा निवासी गणेश प्रसाद के बेटे प्रेमशंकर की आज सुबह सेंथल रेलवे स्टेशन के पास हुई सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। पोस्टमार्टम हाउस पर उसके घरवालों ने बताया कि प्रेमशंकर बरेली के एक निजी अस्पताल में कंपाउंडर के तौर पर काम करता था और रोजाना ट्रेन से बरेली आता था वह अपनी साइकिल सेंथल रेलवे स्टेशन पर खड़ी करता था वापस लौटते समय इसी साइकिल से घर आता था। कल शाम को वह रात्रि ड्यूटी करने के लिए अस्पताल गया था। जहां से आज सुबह ड्यूटी पूरी करने के बाद ट्रेन से सेंथल रेलवे स्टेशन पर उतरा और वहां से साइकिल लेकर अपने घर लौट रहा था। लेकिन कुछ दूर चलने के बाद सामने से आ रहे एक ट्रक ने उसकी साइकिल को टक्कर मार दी। प्रेमशंकर सड़क पर गिर पड़ा और ट्रक की चपेट में आ गया और सड़क पर गिरकर ट्रक की चपेट में आ गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई दुर्घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने उसके पास मिले मोबाइल फोन से उसके घरवालों को सूचना दे दी। जो मौके पर पहुंचे और लाश की शिनाख्त कर ली। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक और उसके चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया मृतक दो बच्चों का पिता था उसकी पत्नी का नाम पुष्पा देवी है।