Bareilly News : सपा के भोजीपुरा ज़िला महासचिव रहीम खा से भोजीपुरा दरोगा ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया
बरेली ( अमरजीत सिंह )- समाजवादी पार्टी के भोजीपुरा से जिला सचिव रहीम खान भोजीपुरा दरोगा से फोन पर बातचीत की तो दरोगा ने उनसे अभद्रभाषा का प्रयोग किया
दरोगा जी ने कहा कि तुझे मैं देख लूंगा इस पर रहीम खान कहां कि मैं इसकी शिकायत बड़े आला अधिकारियों से करूंगा जो अपनी वर्दी की ताकत दिखा रहा है और मेरे नही सुन रहा है तो आम जनता की क्या सुनेगा दरोगा को बोलने की तमीज नहीं है अगर मेरी आला अधिकारी उन्हें बात नहीं सुनी तो तो मैं डीएम कार्यालय के सामने आत्महत्या करने को मजबूर हूंगा I