Bareilly news : भारतीय किसान यूनियन बरेली ने इफ़को प्रोजेक्ट को लेकर ज़िलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
बरेली इफको प्रोजेक्ट ऑवला ईकाई प्रबन्धन के विरुद्ध भारतीय किसान यूनियन ( अराजनैतिक ) का 11दिसम्बर 2021 से अनिश्चित कालीन शान्ति रूप से चल रहे धरना प्रदर्शन चल रहा है ।
आज भारतीय किसान यूनियन ( अराजनैतिक )बरेली के जिला अध्यक्ष चौधरी गजेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में जिला अधिकारी कार्यालय पर ज्ञापन दिया । बताया इफको प्रोजेक्ट ऑवला ईकाई प्रशासन के खिलाफ दिनांक 11 दिसम्बर 2021 से अविरत चल रहे भारतीय किसान यूनियन ( अराजनैतिक ) के अनिश्चितकालीन धरने को शान्ति व्यवस्था रखते हुए 40 दिन से ज्यादा हो गए है ।
किसानों की मांगें है सभी 1132 भूदाता कृषकों में से शेष बचे लगभग 937 भूदाता कृषकों को इफको आँवला ईकाई में स्थाई रोजगार प्रदान करवाना । इफको ऑवला ईकाई प्रशासन द्वारा नौकरी में प्रथम प्राथमिकता भूदाता कृषकों और दूसरी प्राथमिकता क्षेत्र के वेरोजगरों को प्रदान करनी चाहिए क्योंकि जिस क्षेत्र में औद्योगिक इकाई लगता है वहां के क्षेत्रीय लोगों को रोजगार देना औद्योगिक इकाई की प्राथमिकता होती है ।
इफको प्रबन्धन ने लिखित रूप दिनांक- 12/01/2019 को स्वीकार किया है कि इफको में चतुर्थ श्रेणी कि रिक्तियां निकलने पर रोजगार कार्यालय में पंजीकृत समय कार्यालय के दिहाड़ी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने में 50 % प्रतिशत ) वरियता प्रदान की जाएगी । रिक्तियों की सूचना नोटिस मौखिक इन्टरव्यू / स्वास्थ्य परीक्षण में सफल अभ्यर्थियों को रोजगार का अवसर प्रदान किया जाएगा । परन्तु इतना लम्बा पर चस्पा की जाएगी । चयन प्रक्रिया के अन्तर्गत लिखित अन्तराल वीतने पर भी इफको प्रबन्धन आंवला द्वारा इस सम्बन्ध में ना तो कोई प्रतिक्रिया की है और न ही कोई प्रक्रिया अमल में लाई गई है ।
10 गांव की जमीन है इफको फैक्टी में जमीन गई गई थी कहा गया था जिसकी जमीन फैक्ट्री में जाएगी उनके परिवार में एक को नोकरी दी जाएगी लेकिन अभी तक नोकरी नही दी गई
गांव बालो से कुछ दिन काम दिया गया कुछ लोगो से डेली वेस पर काम कराया गया । उसके बाद इफको फेक्ट्री में नोकरी की बेकन्सी निकली उसमे से 50 प्रतिशत नोकरी दी जाएंगी बेकन्सी आई अपने अपने भरे गाये किसानों में किसी को परममेन्ट नोकरी नही मिली । मांग करते है जो फेक्ट्री से लिखित में तय है नोकरी दी जाए ।
बरेली से अमरजीत सिंह,अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !