Bareilly News : विश्वकर्मा जयंती पर भारतीय मजदूर संघ ने जताई चिंता
बरेली। भारतीय मज़दूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद घिडिल्याल ने मज़दूरों की बधाई देते हुये कहा कि
आज का दिन चिंता और मनन का दिन है उद्योग धन्दे और कारखाने बन्द होते जारहे ,मज़दूरों के घरों के चूल्हों से धुंआ उठना बन्द हो रहा 45 लाख कि आबादी वाला बरेली शहर में कोई उद्योग सरसब्ज़ नही है सरकार को चेताने केंलिय हम श्रमिकों की ओर से ज्ञापन देंगे और बन्द होते कारखानों को पुनर्जीवित करने का आग्रह करेंगे