Bareilly News : भारतीय किसान यूनियन ने किया आर सी ई पी का विरोध, दिया ज्ञापन
बरेली। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक संगठन के कार्यकर्ताओं ने अध्यक्ष चौधरी जगत सिंह के नेतृव में जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया
और मांग की भारत सरकार जो आर सी ई पी छेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी का समझौता करने जारही है इससे किसानों को कोई लाभ नही मिलने वाला है।ये समझोता किसानों कर लिये बड़ी मुसीबत वाला होगा 15 अन्य देशों के साथ भारत घाटे का व्यापार कररहा है भारत ने एफ टी के से कोई लाभ नही लिया आर सी ई पी डब्लू टी ओ से भी ज़्यादा खतनाक है इस को तत्काल निरस्त किया जाय। ज्ञापन देने वालों में मो सिराज, रविन्द्र पाल सिंघ, अमर सिंह मौर्य, जोगराज आदि बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।