Bareilly News : भारतीय जनता युवा मोर्चा की युवा संसद में युवाओं कों किया प्रेरित
बरेली। आज आइ एम ए हाल में युवा संसद का समापन समारोह आयोजित हुआ समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री कांत शर्मा ने युवाओं को आह्वान करते कहा की देश के निर्माण में युवाओं की भूमिका बड़ी महत्तवपूर्ण है।
जब से देश आजाद हुआ उसके बाद दुर्भाग्यवश कांग्रेस का राज्य रहा कॉग्रेस ने युवाओं की अपेक्षा की ना कोई योजना थी ना खेल कूद के अवसर ना रोजगार ना शिक्षा जब से बीजेपी आयी उसने युवाओंको आगे बढ़ाया। आज युवा संसद में प्रथम सत्र में एक राष्ट्र एक चुनाव पर चर्चा हुई उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने एक राष्ट्र एक चुनाव का नारा दिया और लाल कृष्ण आडवाणी ने इसको आगे बढ़ाया।युवा ससद के दूसरे सत्र में भारत में विकास के अवसर और चुनौतियां पर चर्चा हुई।
भारत में जनसंख्या एक बड़ी चुनौती है प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की कौशल विकास योजना और स्टार्ट अप इंडिया की योजना शुरू करने से आज युवा रोजगार लेने वाला नहीं बल्कि रोजगार देने वाला बन गया है।युवा संसद में केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार और आंवला सांसद धर्मेन्द्र कश्यप ने भी भाग लिया।