Bareilly News:भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा बरेली की ओर से धारा 370, धारा 35 ए और जम्मू कश्मी
भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा बरेली की ओर से धारा 370, धारा 35 ए और जम्मू कश्मीर राज्य का पुनर्गठन करने पर भारत सरकार को बहुत-बहुत बधाई।
आज दिनांक 05/08/2019 दिन सोमवार को भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र सरकार नें आज जो कश्मीर के विषय में जो उपहार भारत की जनता को दिया है इसी उपलक्ष्य में आज भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारियों नें ढोल और नगाढे बजाकर सरकार घन्यवाद अदा किया ज़िला अघ्यक्ष श्री परवेज़ मियां जी ने बताया कि जो धारा 370 और 35A यह भारत की एकता और अखंडता को तोड़ने वाले और अलगाव पैदा करने वाली धाराएं थी। अब पूरे देश में एक प्रधान, एक निशान और एक विधान हो गया है। जो लोग यह कह रहे हैं की धारा 370 और 35A, जम्मू कश्मीर को पूरे भारत के साथ जोड़ती थी वह सरासर गलत बोल रहे हैं । यह धाराएं जम्मू कश्मीर को देश के साथ जोड़ती नहीं थी बल्कि तोड़ती थी, जवाहर लाल नेहरू के नेतृत्व में कांग्रेस ने धारा 370 और 35A को मंजूर कर के देश की एकता और अखंडता को कमजोर किया और सरदार वल्लभभाई पटेल जी के मार्ग पर चलते हुए आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में इन दोनों धाराओं को हटाकर और जम्मू कश्मीर राज्य का पुनर्गठन करके देश की एकता और अखंडता को मजबूत किया है।पूरा देश आज इस ऐतिहासिक क्षण पर खुशी मना रहा है। आओ हम सब भी खुशी मनाए …