Bareilly News:भारत सेवा ट्रस्ट पर आंखों का कैंप लगा
भारत सेवा ट्रस्ट पर आंखों का कैंप लगा
बरेली भारत सेवा ट्रस्ट पर आज रविवार को एक मोतियाबिंद आंखों का कैंप लगा यह कैंप मंत्री संतोष कुमार गंगवार के नेतृत्व में लगा यहां पर मरीजों का आंखों का इलाज तथा मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया संस्था के रक्षक गुलशन आनंद ने बताया इस कैंप के लिए मरीज एक महीना पहले ही पूछना शुरू कर देते हैं यह कैंप कब लगेगा इस कैंप में जो भी ऑपरेशन हुए हैं वह बहुत अच्छे हुए हैं किसी को कोई परेशानी नहीं हुई है इस कैंप में 400 मरीजों ने अपनी आंखे टेस्ट कर