Bareilly News : भमोरा पुलिस ने पकड़े तीस लाख की अफीम के साथ दो अफीम तस्कर
बरेली की भमोरा पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब पुलिस ने दो मादक तस्करों के पास 30 लाख रुपये की अफीम बरामद की है।
पुलिस के अनुसार पकड़े गए लोगों में एक झारखंड का ,दूसरा जितेंद्र रामपुर का है। जबकि तीसरा शक्स अभी फरार है। पुलिस ने बताया कि मुखबिर के सूचना पर दो तस्करों को रम्पुरा मोड़ अलीगंज रोड से गिरफ्तार किया है। आरोपी लोकनाथ ने बताया कि वह झारखंड से अफीम लेकर आता है और अपने साथियों के साथ बरेली के आसपास के क्षेत्रों में मोटे दामों में खपा देता है।