Bareilly news : भजन संध्या व श्री कृष्ण कन्हैया लाल जी का जन्मोत्सब मनाया गया
रस बरसत घनघोरी , ग्रीन पार्क सोसायटी शवाना हाइट (परिवार) द्वारा आयोजित भजन संध्या व श्री कृष्ण कन्हैया लाल जू का जन्मोत्सब मनाया गया हमारे बरेली के ही प्रसिद्ध भावपूर्ण भजन गायक श्री जगदीश भटिया जी व उनकी टीम द्वारा भावपूर्ण भजनों से आनंद रस की बारिस कर एक यादगार कार्यक्रम किया ,
काफी बधाइयां गई पर मुख्य रूप से, कान्हा तेरा दरबार है रहमत का खजाना… नंदलाला प्रगट भए बृज मैं लडुआ बटे.. हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की ,नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की.. गोविंद हरे गोपाल हरे, जय जय प्रभु दीनदयाल हरे.. आदि भजनों पर सभी भावपूर्ण नृत्य करते रहें काफी देर शाम तक प्रोग्राम चलता रहा, प्रेम उत्साह भक्तों का देखते ही बनता था ,सारी सोसायटी के लोगों ने बहुत खूबसूरत नृत्य कर छटा बिखेरी ठंडाई, माखन मिश्री, काजू कतली का प्रसाद वितरण हुआ।
सहयोग में रमेश गुप्ता, अग्रिम गुप्ता, नीलम गुप्ता, बबिता सिंह,राहुल सिंह,रिंकू ढंड, विजय शर्मा, अनिल वार्ष्णेय,रेनू वार्ष्णेय,नितिन नरूला,शीना नरूला,कामिनी नरूला,महेश गिदवानी, सुनीता गिड़वानी।