Bareilly News : रोड नम्बर 7 पर विष्णु मंदिर में भागवत कथा का आयोजन
बरेली ( अमरजीत सिंह,अशोक गुप्ता )- भागवत कथा का प्रारंभ 22 मार्च से शुरू हुआ था जिसका आज आखिरी दिन है आप सभी ने होली खेल कर बहुत इंजॉय किया और कथा का आनंद लिया
इन 6 दिन में कृष्णा नगर में ऐसा लग रहा था जैसे कि मथुरा वृंदावन में हम सब निवास करते हो 56 भोग का आनंद भी लिया गया सुदामा चरित्र भी हुआ कन्हैया का जन्म वाले दिन माखन मिश्री बांटी गई रुक्मणी विवाह कृष्ण सुदामा चरित्र का वर्णन बहुत सुंदर तरीके से प्रस्तुत किया गया आगे बच्चों को भी इसकी जानकारी देना बहुत जरूरी है भागवत कथा का आयोजन होता रहना चाहिए सनातन धर्म में बच्चों को जानकारी होनी चाहिए कृष्णा नगर म प्रेम स्वीट्स वालों की तरफ से आयोजन बड़ी धूमधाम से मनाया गया इसका कल भंडारा किया जाएगा कृष्णा नगर में वृंदावन बरसाना मथुरा इन 7 दिनों में जयकारा पूछ रहा था होली ऐसा लग रहा था जैसे आज जी होली है कोई मैं फूल हम पाया गया फूलों की वर्षा हुई प्रेम स्वीट्स रविंदर सिंह प्रेम बाबू धर्मेंद्र सिंह विजेंद्र पाल राहुल शाक्य डी स्मार्ट प्रेम स्वीट वालों का नगरवासी ह्रदय से धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने सभी को वृंदावन और बरसाने की यात्रा कृष्णा नगर में बैठकर मंदिर में करवाई और सभी ने आनंद के साथ भागवत कथा का आनंद लिया
समाजसेवी सुधा सक्सेना