Bareilly News : सफाईकर्मियों से परेसान व्यापारियों ने नगर आयुक्त से की शिकायत
बरेली में पश्चिमी उद्योग व्यापार मंडल के सदस्यों ने बरेली नगर आयुक्त से शिकायत की है।
वयापार मंडल के पदाधिकारियों का कहना है कि बरेली स्मार्ट सिटी बनने जा रहा है मगर नगर निगम के सफाई कर्मियों की कारगुजारी की बजह से शहर में बिल्कुल सफाई नहीं हो पा रही है।शिकायत की है कि सफाईकर्मी उन्ही घरों से कूड़ा उठाते हैं जहां से उन्हें पैसा मिलता है जहां से पैसा नहीं मिलता वहां से ये सफाईकर्मी कूड़ा नही उठा रहे है।धोखा देने के लिए ये सफाईकर्मी जेसीबी लाकर नाली से कूड़ा उठाते हुए का फोटो खींच लेते है और कूड़ा नहीं उठाते,ये सफाईकर्मी कूड़ा तो साफ कर नहीं रहे और उल्टा सरकार को गुमराह कर रहे है।लिहाजा ऐसे सफाईकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही करने की व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने मांग की है।