Bareilly News : स्कूल की छुट्टी से पूर्व गश खाकर गिरे बच्चे करने लगे अजीब हरकते

#allrightsmagazine #news #bareillykikhabar #dmbareilly #ssp_bareilly #cdobareilly

स्कूल में भूत की आशंका जूनियर स्कूल के कई बच्चों की हालत अचानक बिगड़ी, स्कूल की छुट्टी से पूर्व गश खाकर गिरे

बरेली । नवाबगंज क्षेत्र में नगर के निकटवर्ती ग्राम ईंध जागीर के जुनियर स्कूल में शनिवार दोपहर बाद अचानक ही छठवीं कक्षा के कुछ बच्चों की हालत बिगड़ने लगी और ये बच्चे अपनी गर्दन दबाने जैसी अजीब हरकते करने लगे।

बच्चों की हालत बिगड़ते ही हड़कम्प मच गया और सूचना पर पहुंची चिकिसक टीम ने परीक्षण कर उपचार किया चिकिसको के अनुसार वर्कलोड या सर्दी के कारण ही बच्चों की हालत बिगड़ी और एक दूसरे को देख कुछ बच्चे होश खो बैठे गांव के कुछ लोगों ने स्कूल में भूत की आशंका जताई है

ईंध जागीर ग्राम के उच्च – प्राथमिक स्कूल में छुट्टी से कुछ पूर्व ढाई बजे के लगभग अचानक ही कक्षा 6 की छात्रा शबनूर गश खाकर गिर पड़ी और अपने हाथों से गला दबाकर चिल्लाने लगी।

जब तक स्कूल में मौजूद अध्यापिका सुषमा व सायम सहरा कुछ समझ पाती , एक – एक कर दीप्ती, लता, फरीन, सोहेल, इन्द्रजीत व अन्जुम की हालत भी बिगड़ने लगी और ये सभी अजब गजब डरावनी हरकतें करने लगे जिससे सहमी अध्यापिका की सूचना पर ग्राम प्रधान प्रेमशंकर गंगवार व चिकित्सक डा विजय भी टीम के साथ पहुंच गए लेकिन इससे पूर्व ही इन बच्चों के अभिभावक उन्हें ले गए।

लगभग आधा घण्टे तक चले इस घटनाक्रम के दौरान उहापोह के हालात बने रहे और पलक झपकते ही इसकी चर्चा समूचे इलाके में फैल गई उपजिलाधिकारी एके उपाध्याय ने भी स्कूल की प्रधानाध्यापिका से घटना की जानकारी ली तो लेखपाल भी स्कूल में पहुंच गए।

जहां घटना को लेकर तरह – तरह की चर्चाएं हैं वहीं चिकित्साधीक्षक डा अमित गंगवार ने बताया कि बच्चों की हालत बिगडने का कोई विशेष कारण नजर नहीं आया , वर्क लोड या सर्दी के कारण ही छात्रा की हालत बिगड़ी होगी और उसकी हालत बिगड़ते देख कक्षा के दूसरे बच्चे भी सहम गए , जिससे उनकी हालत भी कुछ बिगड़ गई लेकिन बच्चों में किसी बीमारी के लक्षण नहीं पाए गए और कुछ देर में सामान्य हो गए।

इन बच्चों में से एक तो चिल्लाते हुए कह रहा था कि एक लम्बे – लम्बे नाखून वाली सूरत उसका गला दबा रही थी ज्यादातर बच्चे ऐसी ही ऊल जलील बातें कर रहे थे।

दूसरी ओर इस घटना को लेकर तरह – तरह की चर्चाएं हैं कोई इसे हवा का असर बता रहा है तो कोई इसे किसी अनहोनी की आशंका मान रहा है।

स्कूल के मिड – डे – मील में टमाटर आलू की सब्जी व चावल बने थे और बच्चों ने दोपहर एक बजे भोजन किया था और इस मील को लेकर भी किसी तरह की शिकायत नहीं है।

गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: