Bareilly News:हजयात्री टीकाकरण ट्रेनिंग शिविर में पहुँचने से पहले इन बातों का रखे खास ख़्याल।
हजयात्री टीकाकरण ट्रेनिंग शिविर में पहुँचने से पहले इन बातों का रखे खास ख़्याल।
बरेली हज सेवा समिति के अध्यक्ष पूर्वमंत्री हाजी अताउर्रहमान ने कहा कि हम सब हज करेंगे प्रोग्राम का आयोजन 17 जुलाई को खलील हायर सेकंडरी स्कूल सिविल लाइन में सुबह 10 बजे से होगा,इस प्रोग्राम में 2019 के हजयात्रियों का टीकाकरण और मेडिकल प्रमाण पत्र जारी किये जायेगे,साथ ही हज के अरकान अदा करने का तरीका सीखाया जायेगा,हज प्रशिक्षण शिविर में आते वक़्त आज़मीन को इन बातों पर खास ध्यान रखना हैं,ये दस्तावेज साथ लेकर आये,हज कवर नम्बर स्लिप,पासपोर्ट की कॉपी,ब्लड ग्रुप और एक फोटो,टीकाकरण के लिये पुरूष व महिला हजयात्री ढीली आस्तीन के कपड़े पहनकर आये ताकि मेडिकल टीम आसानी के साथ आज़मीन को टीका लगा सकें।
बरेली हज सेवा समिति के संस्थापक पम्मी खान वारसी ने हज की नये निमयों के बारे में बताते हुए कहा कि हज मोबाइल एप से मिलेगी हजयात्रियों को सहूलियत,हज मोबाइल एप रखेगा हज यात्रियों का ख्याल,अब मिनटो में कर सकेंगे शिकायत,सऊदी अरब में यात्रियों की मुश्किलों को दूर करेगा मोबाइल एप रजिस्टेशन कर यात्री सीधे जुड़ सकेंगे भारतीय हज कार्यालय से।हज अरकान की बारीकियां सीखना हों मक्का, मदीना व मिना में अपनी लॉकेशन समझनी हो या फिर अपनी परेशानी को दूर करने के लिए हज सेवकों से संपर्क करना होगा। काउंसिल जनरल ऑफ इंडिया, जेद्दा ने हजारों हज यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए एक मोबाइल एप लांच किया है,Hcoi नाम के इस एप के जरिए हज यात्री सीधे भारतीय हज कार्यालय से सीधे जुड़ सकेंगे। एप में हज कमेटी के नम्बरो से सम्पर्क भी किया जा सकेगा, इस एप को हज यात्री प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। एप का इस्तमाल करने के लिए हज यात्रियों को अपना कवर नंबर, पासपोर्ट नंबर व मोबाइल नंबर फीड कर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा,नंबर फीड करने के बाद एप पूरी तरह एक्टीवेट हो जाएगा, जिसके बाद हज यात्री वीडियो के जरिए हज अरकान का तरीका जान सकते हैं। सऊदी अरब में हज यात्रा के दौरान यात्री क्या कर सकते हैं और क्या नहीं। इसकी भी जानकारी एप के जरिए मिलेगी। हज सेवक कहां तैनात है और यात्रियों के आसपास क्या-क्या सुविधाएं हैं, जैसे अस्पताल व खाने पीने के होटल सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भी हासिल कर सकते हैं। हज मुकम्मल होने के बाद वापसी में इस एप के ज़रिये हज यात्रियों का फीड बैक भी लिया जाएगा। एप पर उर्दू, हिंदी व अंग्रेजी भाषा में सर्वे फार्म उपलब्ध कराया जाएगा,जिसको भरकर हाजियों को फीडबैक देना होगा।