Bareilly News:हज पर जाने से पहले 10 फलदार पेड़ पौधा ज़रूर लगाये।
हज पर जाने से पहले 10 फलदार पेड़ पौधा ज़रूर लगाये
बरेली हज सेवा समिति ने पर्यावरण संरक्षण के लिये भारत के सभी दो लाख हज यात्रियों से हाजियो आओ पेड़ लगाओ मुहीम की शुरुआत की हैं। 4 जुलाई से हज यात्रा की पहली फ्लाइट हज के लिये उड़ान भरेगी।कल से हज यात्रियों की शुरुआत हो रही हैं।
बरेली हज सेवा समिति के संस्थापक पम्मी खान वारसी ने पर्यावरण संरक्षण के लिये इस मुहीम को शुरू किया हैं ताकि स्वच्छ वातावरण के लिये पेड़ पौधे अधिक से अधिक लगाये जाये,ज़मीन को हरा भरा रखे,इसलिये प्रत्येक हजयात्री को हज यात्रा से पहले सुरक्षित स्थान पर दस पेड़ छाओ वाले और फल दे सके उस पेड़ को ज़रूर लगाये,पेड़ लगाना भी सवाब का काम हैं जो पेड़ गर्मी में राहत देते हैं और भूखे की भूख मिटाते हैं तब राहत पाने वाला शख्स दुआ देता हैं,दिल की दुआऐ अनमोल तोहफा होती हैं इसको हासिल करने से तमाम मुश्किलात दूर रहती हैं,यदि भारत का हर एक हजयात्री दस पेड़ लगाएगा तो पूरे भारत अलग अलग शहरों व गाँवो में बीस लाख पेड़ लग जायेगे वहीं बरेली मण्डल से लगभग दो हज़ार हजयात्री हैं तो बरेली में भी पेड़ लगाने से आम इंसान को राहत मिलेगी।
इसी प्रोग्राम के चलते आज नकटिया स्थित मलिक एन्क्लेब कालोनी में पौधारोपण किया गया,बरेली हज सेवा समिति के महासचिव हाजी ई.अनीस अहमद खां ने कहा कि धरती पर पानी बचाने और प्रदूषण की रोक के लिये पेड़ पौधे लगाना जरूरी हैं।
बरेली हज सेवा समिति के अध्यक्ष पूर्वमंत्री हाजी अताउर्रहमान ने कहा कि पेड़ लगाना अच्छा काम हैं हर आज़मीने हज को यात्रा पर जाने से पहले पेड़ पौधे लगाने चाहिये जिससे हमारा शहर व गाँव हरा भरा रहे,हज का सफ़र मुबारक़ सफ़र हैं इसमें हर मुबारक़ काम करना चाहिये जिससे नेकी मिले।
इस मौके पर हाजी ई अनीस अहमद खां, मोहसिन इरशाद,हाजी साकिब रज़ा खाँ, आसिम हुसैन,हाजी यासीन क़ुरैशी,हाजी अज़ीम हसन,हाजी ताहिर,हाजी उवैस खान,ऐजाज़ हुसैन,हाजी मोनिस,नजमुल एसआई खान आदि शामिल रहे।