Bareilly News : बहन की शादी से पहले भाई ने बहन मॉ को घर से निकाला,एसएसपी से की न्याय की मांग
बरेली। खुर्शीदा पत्नी स्व अब्दुल हमीद निवासी मो तलपुरा लाइन पार थाना बहेड़ी की है
उसकी बेटी सलमा की शादी ४फरवरी को होने वाली है कल रात खुर्शीदा का बेटा रफीक कबाड़ी और उसकी पत्नी शहनाज़ ने अपने रिश्ते दरों शाहिद ,कासिम और आजम के साथ अपनी मां खुर्शीदा और बहन सलमा को मारा पीटा और घर से निकाल दिया।प्रार्थिनी अपनी बेटी को लेकर दर दर भटक रही है और और शादी मात्र १५दिन रह गए हैं उस को जिल्लत का सामना करना पड़ रहा है खुर्शीद ने एसएसपी से न्याय की मांग की है।