Bareilly News : बेसमेंट सील करने की BDA की ताबड़तोड़ कार्यवाही
बरेली विकास प्राधिकरण ने बेसमेंट वाली बिल्डिंगो को चिन्हित कर आज चौथे दिन भी सील करने की कार्यवाही बदस्तूर जारी रखी।
दिल्ली में बेसमेंट में संचालित कोचिंग सेंटर में दो बच्चों की मौत के बाद उत्तर प्रदेश शासन के आदेश अनुसार जिले की ऐसी इमारतें जिसमें नियम विरुद्ध बेसमेंट में व्यवसायिक अथवा गैर व्यावसायिक गतिविधि हो रही है उन्हें चिन्हित कर सील करने के क्रम में आज बरेली में इन संस्थानों को सील किया गया।
दिल्ली में बेसमेंट में संचालित कोचिंग सेंटर में दो बच्चों की मौत के बाद उत्तर प्रदेश शासन के आदेश अनुसार जिले की ऐसी इमारतें जिसमें नियम विरुद्ध बेसमेंट में व्यवसायिक अथवा गैर व्यावसायिक गतिविधि हो रही है उन्हें चिन्हित कर सील करने के क्रम में आज बरेली में इन संस्थानों को सील किया गया।
मुकेश अरोड़ा द्वारा डीडीपुरम में एक्सट्रीम कामर्स क्लासेज कोचिंग – सील
राशिद द्वारा एकता नगर चौराहा के पास में बेसमेंट में अरोड़ा स्टेशनरी संचालित हो रही थी – सील
वसीम अंसारी द्वारा रुहेलखंड यूनिवर्सिटी मिशन कोचिंग इंस्टीट्यूट – सील
ताजवर खान द्वारा रूहेलखंड के सामने आइटी ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट सेंटर – सील
विभोर अग्रवाल द्वारा डीडीपुरम में हार्मनी बैंकेट हाल-पार्टी रेस्टोरेंट – सील
दीनदयाल पुरम, एस.बी.आई. बैंक के बराबर मे एल.जी. शोरूम का बेसमेंट को सीलबंद किया गया – सील
बलवीर राणा द्वारा बेसमेंट मे संचालित जिम को सीलबंद किया गया – सील
उमेश कुशवाह द्वारा संचालित व्यवसायिक गतिविधि सीलबंद की गयी – सील
ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन