Bareilly News-बज़्म -ए-ग़ौस-ए-आज़म (तन्ज़ीम) कल बाद नमाज़-ए-जुमा करेगी वसीम रिज़वी के ख़िलाफ विरोध प्रदर्शन। इमामों का मिला समर्थन। मार्किट बन्द करने की व्यापारियो से अपील ।
प्रेस नोट
बरेली ।।
18-03-2021
बज्म-ए-ग़ौस-ए-आज़म (तन्ज़ीम) कल बाद नमाज़-ए-जुमा करेगी वसीम रिज़वी के ख़िलाफ विरोध प्रदर्शन। इमामों का मिला समर्थन। मार्किट बन्द करने की व्यापारियो से अपील ।
बज़्म-ए-ग़ौस-ए-आज़म (तन्ज़ीम) की ओर से कल बरोज़ जुमा दोपहर 2:00 बजे वसीम रिज़वी द्वारा सुप्रीम कोर्ट में कुरान की 26 आयतों को हटाने दाखिल की गई याचिका और ख़ुल्फा-ए-राशिदीन की शान मे की गई ग़ुस्ताख़ी के ख़िलाफ एक पैदल मार्च सैलानी, रज़ा चौक से थाना बारादरी तक निकाला जाएगा। तन्ज़ीम के राष्ट्रीय महासचिव समरान खान ने बताया शाहदाना चौराहे पर वसीम का पुतला जलाया जाएगा और राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन व थाना बारादरी में वसीम के ख़िलाफ एफ०आई०आर० दर्ज कराई जाएगी। तन्ज़ीम की तरफ से किए जाने वाले एहतेजाज़ के लिए शहर भर के तमाम मस्जिदों के इमामों के साथ एक बैठक कर मस्जिदों के इमामों का समर्थन मांगा गया और साथ ही तमाम मुस्लिम इलाकों में यह ऐलान किया गया की ज़्यादा से ज़्यादा तादाद में लोग इस एहतेजाज़ में शामिल हों और साथ ही लोगों से अपना-अपना कारोबार व दुकानें आधे दिन के लिए बन्द रखनें की अपील की गई है ।।
समरान खान
राष्ट्रीय महासचिव
बज्म-ए-गौस-ए-आज़म (तन्ज़ीम)
बरेली।
बरेली से मोहम्मद शीराज़ खान की रिपोर्ट !