Bareilly News : प्रेम में निराश बीटेक के छात्र ने लगाई फांसी
प्रेम में निराश बीटेक के छात्र ने लगाई फांसी
बरेली । शहर की प्रतिष्ठित कॉलोनी में किराए पर रह रहे एक बीटेक के छात्र सुमित ने मंगलवार सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रोहिलखंड विश्वविद्यालय के तृतीय वर्ष के मैैेनिकल ब्रानच के छात्र सुमित कुमार ने आज सुबह पशुपति विहार कॉलोनी में कैलाश गंगवार के मकान में बिजली के पंखे से लटक कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह सुमित के परिजनों को सूचना दी गई परिजन ने उसे पंखे में लटका देखा और से उतार कर बिस्तर पर लेटा दिया है। सुमित के परिजनों और पड़ोस में रह रहे छात्रों ने बताया कि सुमित का किसी लड़की से प्रेम संबंध चल रहा उस लड़की की शादी हो जाने से व्यथित था और आज उसने सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बरेली के एसपी क्राइम ने बताया कि 21 वर्षीय सुमित कुमार बदायूंं जिले के उझानी का रहने वाला है। सुमित के साथियों ने बताया कि किसी लड़की से प्रेम संबंध था उस लड़की की कल शादी हो गई थी इससेे दुखी होकर फांसी लगा ली परिजनों का आरोप है कि सुमित जिस लड़की से प्रेम करता था लड़की के पिता ने जान से मारने की धमकी दी थी उन्होंने ही सुमित को मारा है सुमित मूल निवासी उझानी श्री नारायण गंज पंखा रोड जिला बदायू का है