बरेली नगर निगम द्वारा इज़्ज़तनगर रेलवे स्टेशन के सामने अतिक्रमढ़ हटाओ अभियान चलाया गया ।
स्टेशन के सामने लगे अवेध दुकानो पर चला नगर निगम का पनजा सारी दुकाने जो रोड के किनारे लगी हुई थी उन सबको जे.सी.बी के द्वारा तोड़ा गया और स्टेशन के सामने चल रहे अवेध दो पहिया वाहन स्टेण्ड पर खड़ी गड़ियों को नगर निगम की टीम ट्राली में भर कर ले गयी ।