Bareilly News : बरेली का कोटेदार कर रहा था खाद्यान्न की कालाबाजारी
बरेली। पूर्ति निरीक्षक ने क्षेत्रीय खाद अफसर के साथ संजयनगर की उचित दर विक्रेता की दुकान का निरीक्षण किया। जांच में भ्रष्टाचार का मामला खुला। आरोपी कोटेदार के खिलाफ बारारी थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
जांच में 0.46 क्विंटल गेहूं ज्यादा और 1.1 क्विंटल चावल कम मिले
पूर्ति निरीक्षक अरुण प्रकाश बाजपेई ने दर्ज कराई एफआईआर में बताया कि उन्होंने क्षेत्रीय खाद अधिकारी प्रदीप तिवारी के साथ दुकान का निरीक्षण और स्टाफ का भौतिक सत्यापन किया।
वह संजयनगर में उचित दर विक्रेता जय प्रकाश कटियार की दुकान पर पहुंचे। जांच में दुकान के बाहर न तो साइन बोर्ड पाया गया और न ही स्टाक बोर्ड। इस दौरान विक्रेता आवश्यक वस्तुओं का वितरण कर रहा था।
रजिस्टर चेक करने पर पता चला कि अंत्योदय अन्न योजना के अंतर्गत 15.47 क्विंटल चावल और 10.10 गेहूं मिलते है और पात्र गृहस्थी योजना के अंतर्गत 132.77 क्विंटल चावल और 88.51 क्विंटल गेहूं मिलते है। जांच में 0.46 क्विंटल गेहूं ज्यादा मिला और 1.1 क्विंटल चावल कम मिले।
हर कार्ड धारक से एक किलो गेहूं-चावल की घपलेवाजीपूछताछ करने पर कार्ड धारक लक्ष्मी देवी ने बताया कि उन्हें 20 किलो खाद्यान की जगह केवल 19 किलो ही मिलता है, जबकि उनका राशन कार्ड चार यूनिट का है। राज गुप्ता ने बताया कि उनकी मां के राशन कार्ड पर चार यूनिट है। उन्हें भी 20 किलो की जगह 19 किलो राशन मिलता है। एक किलोग्राम गेहूं कम मिलता है। अभिषेक ने बताया कि उन्हें 25 किलो खाद्यान की जगह 24 किलो मिलता है।
प्रमोद कुमार ने बताया उनकी मां रामदेई का तीन यूनिट राशन कार्ड बना हुआ है। उन्हें 15 किलो की जगह 14 किलो राशन मिलता है। इसके अलावा पूजा को एक यूनिट कम मिलता है। पूजा ने बताया कि अगर चावल मिलते है तो दो किलो गेहूं कम मिलते है। अगर गेहूं दिए जाते है तो एक किलो चावल कम मिलते है। कुमारी शिवानी ने भी इसी शिकायत पूर्ति निरीक्षक से की। बारादरी पुलिस ने आरोपी जय प्रकाश के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन