Bareilly News : *शर्मसार कराता चला आ रहा है बरेली का जिला अस्पताल*
*शर्मसार कराता चला आ रहा है बरेली का जिला अस्पताल*
बरेली :- जब स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिलती है तो मरीज के परिजन करते है हंगामा
बीती रात जिला अस्पताल मे दो मरीजों की मौत के बाद तीसरे के परिजनों ने किया हंगामा
स्टाफ के एक व्यक्ति पर पैसा मांगने का आरोप
जिला अस्पताल के एमरजेंसी वार्ड के ऊपर 78 वर्षीय रामकुमार एवं 23 वर्षीय सत्यपाल की मौत हो गई। जिसपर जोगिनवाद के नदीम व उसके साथियों ने अपने पिता हसीन को सही इलाज न मिलने की वजह से हंगामा कर दिया। जब बहस की वीडियो बनाने लगे तो पुलिस बुलवा ली गई। और मरीज के एक रिश्तेदार बसीम को पकड़कर ले गई। जिसको पीटने के बाद पाँच लेकर छोड़ दिया। आरोप यह भी है। कि इलाज कर रहे एमएल शर्मा ने ऑक्सीजन खराब होने की बात कही। और स्टाफ के एक कर्मचारी ने पैसा भी मांगा।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कन्ट्रोल नहीं है स्वास्थ्य विभाग पर हर बदसेबत्तर स्वास्थ्य सेवाओं के किस्से मीडिया की सुर्खी बनते है
कभी निजी अस्पतालो की स्वास्थ्य सेवाओं के नाम पर ठगी कभी इलाज मे लापरवाही कभी ड़ाक्टरो द्वारा दिखाई जा रही दबंगई आदि जैसे मामले प्रदेश मे आम हो गये है
देखते ही देखते अनेकों लोगों की बदसेबत्तर स्वास्थ्य सेवाओं के चलते जानें चली गई है फिर भी बदसेबत्तर हाल मे सुधार नहीं है