Bareilly News : बरेली के बच्चों ने जीता अंतरराष्ट्रीय अबेकस कंपटीशन मैं ट्रॉफी गोल्ड और सिल्वर मेडल
बरेली के बच्चों ने जीता अंतरराष्ट्रीय अबेकस कंपटीशन मैं ट्रॉफी गोल्ड और सिल्वर मेडल l ब्रेनोब्रेन कंपनी द्वारा हाल ही में दुबई में हुई अंत
राष्ट्रीय अबेकस प्रतियोगिता मै लगभग 24 देशों के 10000 बच्चों ने ऑनलाइन पार्टिसिपेट किया जिसमें से बरेली के ब्रेन चैंपियन इंस्टिट्यूट के बच्चों ने धाक जमा दी l
आदित्य श्रीवास्तव रिद्धि और रुद्रांश कपिल ने Champions Trophy जीती वहीं दूसरी तरफ आदया भाटिया ,अरव, चारु, मानविक बंसल निकुंज पलाक्षा खुराना सुभान अली ने गोल्ड medal जीते और इसके साथ ही आधुनिक सिंह अश्मित अवनी सक्सेना भार्गव और सारण्य ने सिल्वर मेडल जीत कर बरेली का नाम रोशन किया l मैथमेटिशियन अमित चौधरी ने बच्चों को ट्रॉफी और मेडल देकर मनोबल बढ़ाया l
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन