बरेली।बरेली अमन कमेटी के अध्यक्ष डॉक्टर क़दीर अहमद के नेतृव में आज सावन के तीसरे सोमवार को सिटी रोड पर मोती बैंकेट हाल पर कावड़ियों का स्वागत किया गया कमेटी के सदस्यों ने पुष्प वर्षा की और कावड़ियों को जलपान कराया इस अवसर पर डॉक्टर क़दीर अहमद के साथ हाजी अकरम, हरीश धवन,संजय रत्ता, हाजी ओवैस,हाजी शोएब, दानिश जमाल, बिलाल खान, मो तकी रज़ा, शगुफ्ता ग़ज़ल, मोहित माहेश्वरी, अरबाज खान, आदि उपस्थित रहे।