Bareilly News : बरेली,उर्से गौस-ए-आज़म का आगाज़ 7 दिसम्बर से,
किला के फूटादरवाज़ा स्थित झंडा शरीफ गौस पाक परिसर में उर्से के मुतालिक मीटिंग सरपरस्त एम हसीन हाशमी की अध्यक्षता में की गई सुर्मा किंग एम हसीन हाशमी ने कहा कि पीराने पीर ग़ौसे आज़म दस्तगीर का 4 रोज़ा सालाना उर्से मुबारक़ 7 दिसम्बर से शुरु होकर 10 दिसम्बर को कुल शरीफ के रस्म अदायगी पर सम्पन्न होगा,
ग़ौसे पाक उर्से कमेटी के सेकेट्री फ़राज़ मियां ने बताया कि 7 दिसम्बर को बाद नमाज़े फजर कुरआन ख़्वानी,गौसिया परचम कुशाई की रस्म से उर्से पाक का आगाज़ होगा,इशा की नमाज़ के बाद मिलादे की महफ़िल सजेगी।
8 दिसम्बर को बाद नमाज़े फजर कुरआन ख़्वानी,बाद नमाज़े ईशा मुशायरा जिसमें जाने माने शोराये इकराम हिस्सा लेंगे।मुशायरे की सरपरस्ती एम हसीन हाशमी और सदारत हज़रत मौलाना तौकीर रज़ा खाँ करेंगे।
9 दिसम्बर को बाद नमाज़े फजर कुरआन ख़्वानी,शाम 4 बजे जसौली अक्लीम बेग अंजुम के निवास से जुलूसे ग़ौसे पाक चादरपोशी का जुलूस अपने कददीमी रास्तो से होता हुआ झण्डा शरीफ पहुँचेगा, बाद नमाज़े ईशा उलेमा इकराम की तक़रीरी महफ़िल और देर रात 2:38 बजे शेख अब्दुल्ल जिलानी बगदादी गौस ए आज़म के कुल शरीफ की रस्म अदा की जाएगी।
10 दिसम्बर को बाद नमाज़े फजर कुरआन ख़्वानी,सुबह से महफ़िल ए समाँ, दोपहर 2:38 बजे हज़रत सय्यद मीर वतन रहमतुल्लाह अलेह के कुल शरीफ की रस्म अदा होगी।
उर्स कमेटी के हाजी शावेज़ हाशमी व सदर अक्लीम बेग अंजुम ने जिला प्रशासन से उर्से ग़ौसे आज़म में उर्स स्थल के आसपास पथ प्रकाश और साफ़ सफाई व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने को कहा।
एम हसीन हाशमी ने कहा कि उर्से पाक की तैयारियां शुरु हो चुकी हैं और सभी अक़ीदतमंदो को ज़िम्मेदारिया भी दे दी गई हैं।
उर्स मीटिंग में बरेली हज सेवा समिति के संस्थापक पम्मी खान वारसी,अक्लीम बेग अंजुम,हाजी शावेज़ हाशमी,फ़राज़ मियां,अशरफ शम्सी,बब्बू नियाज़ी,मुन्ना अंसारी,मुज़म्मिल खान,ताहिर खान,जमील अहमद,सलमान,शहंशाह मियाँ,आदि उर्से ग़ौसे पाक की जिम्मेदारी अदा करेंगे।