Bareilly News : बरेली,अमन का पैग़ाम लेकर निकला साबरी क़ाफ़िला

बरेली,अमन का पैग़ाम लेकर निकला साबरी क़ाफ़िला,सैकड़ो अकीदतमंद पैदल कलियर शरीफ़ जाएंगे,

उनके इस्तक़बाल में शहर के कई स्थानों जोरदार फूलो की बारिश से स्वागत,हिन्दू मुस्लिम सिख समाज के लोगो ने भी किया स्वागत

बरेली की दरगाह नासिर मियां मस्जिद नोमहला शरीफ़ में परचम ए साबरी की महफ़िल की शुरुआत बाद नमाज़े फ़ज़र कुरआन ए पाक की तिलावत हुए,सज्जादानशीन हज़रत ख़्वाजा सुल्तान अहमद नासरी के साथ अकीदतमंदों ने दरगाह पर गुलपोशी व चादरपोशी की,साथ ही हज़रत शय्यान अहमद नासरी ने मज़ार ए मुबारक पर सन्दल पेश किया,और सफ़र की सलामती की दुआ के साथ मुल्क़ व आवाम की तरक़्क़ी सलामती खुशहाली के लिये ख़ुसूसी दुआ की।महफ़िल समां में फ़नकारों ने कलाम पेश किये इसके बाद आम लंगर हज़रिने जायरीनों को बांटा गया।

दोपहर एक बजे सज्जादानशीन हज़रत ख़्वाजा सुल्तान अहमद नासरी ने सूफ़ी वसीम मियां साबरी व सूफ़ी शाने अली कमाल मियां नासरी साबरी को साबरी परचम देकर रवाना किया,रास्ते भर फ़नकारों बुज़ुर्गों की शान में कमाल पढ़ते रहे।

दरगाह के सूफ़ी वसीम मियां साबरी ने बताया कि आज 16 अक्टूबर को बरेली से साबरी झण्डा पैदल काफिला अपनी परम्परा के मुताबिल निकाला गया हर साल साबरी झण्डे में सैकड़ो अकीदतमन्द पैदल क्लीयर शरीफ़ जाते हैं जिसमें हज़ारो लोग शामिल हुए और इस्तक़बाल किया।

दरगाह नासिर मियां के सूफी शाने अली कमाल मियां साबरी नासरी ने बताया कि 14 दिनों का ये सफ़र एक यादगार सफ़र रहता हैं, बुज़ुर्गों की दुआ से हिम्मत मिलती हैं, साबरी झण्डा पैदल काफिला दोपहर एक बजे नोमहला शरीफ से शुरू हुआ नॉवेल्टी चौराहा पर जनसेवा टीम व बरेली हज सेवा समिति ने फूलो के हार पहनकर इस्तक़बाल किया,इसमें समाजसेवी पम्मी खान वारसी,हाजी ताहिर,मोहसिन इरशाद,आसिम हुसैन क़ादरी,मो ऐजाज़ शामिल रहे इसी तरह समाजवादी पार्टी के हैदर अली,सतेंद्र यादव,प्रमोद यादव एडवोकेट,रिज़वान बरकाती ने फूलो से स्वागत किया,कोतवाली पहुँचने पर आईएमसी के डॉ नफ़ीज़ खाँ, अफ़ज़ाल बेग,परवेज़ यार खाँ, जुनैद रज़ा खाँ,मो नदीम खान,शाहनवाज़ वारसी,जुनैद पठान कुतुबखाना घण्टा घर पर समाजसेवी अहमद उल्लाह वारसी ने स्वागत किया,बडा बाजार,किला आदि में भी दुकानदारों ने फूलो की बारिश से स्वागत किया,यहाँ से फतेहगंज में शाम को रुकने के बाद कल सुबह मीरगंज,मिलक,रामपुर,मुरादाबाद, नूरपुर,नटोर, नज़ीमाबाद,हरिद्वार पहुँचकर चिड़ियापुर के जंगल के इलाके में 25 अक्टूबर को 101वे उर्से आला हजरत के कुल शरीफ़ की रस्म हर साल की तरह अदा की जाएगी,इसके बाद ज्वालापुर,रहमतपुर आदि जगह होते हुए कलियर शरीफ़ पहुँचेगा,

प्रोग्राम वइज़ाज़त दरगाह साबिर पाक के सज्जादानशीन शाह मंसूर ऐजाज़ कुद्दुसी साबरी, सरपरस्ती दरगाह नासिर मियां के सज्जादानशीन हज़रत ख्वाजा सुल्तान अहमद नासरी,सदारत कलियर शरीफ नायब सज्जादानशीन हज़रत शाह अली ऐजाज़ साबरी कुद्दुसी,कयादत सूफ़ी वसीम मियां साबरी,ज़ेरे हिमायत दरगाह ख्वाजा शमसुद्दीन तुर्क पानीपत के सज्जादानशीन सय्यद हाफिज मेराज हुसैन साबरी आदि रहेंगे।

साबरी झण्डा पैदल क़ाफ़िला जुलूस में बरेली हज सेवा समिति संस्थापक पम्मी खान वारसी,शाहिद रज़ा नूरी,हनीफ़ खान,सरबर नासरी,बब्बू नासरी,साबिर नासरी,बाबा मिस्सी शाह,फहीम यार खाँ,दिलशाद साबरी कल्लन,रिज़वान साबरी नन्ना मियां,असलम बाबा,नईम साबरी,सलीम,बाबू,राजा,अनीस,मेराज साबरी,शमशाद साबरी,अतीक साबरी,मौलाना मुश्ताक़ अहमद नूरी आदि सहित बड़ी तादात में अकीदतमंद शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: