Bareilly news : बरेली आरके आई आर एस चड्डा कंपनी लिमिटेड स्थित मिनी बायपास सवाले नगर रामपुर रोड
बरेली आरके आई आर एस चड्डा कंपनी लिमिटेड स्थित मिनी बायपास सवाले नगर रामपुर रोड बरेली के वर्ष पुराने कर्मचारी हैं
हमें स्वामी रविकांत चड्डा मैनेजर विवेक रफत हुसैन ने दिन के 12:00 बजे शब्दों का प्रयोग करके प्रतिष्ठान से निकाल भगा दिया मेन गेट को अंदर से बंद कर दिया और हमसे कहा तुम्हें कोई तनख्वाह नहीं मिलेगी जिससे चाहे शिकायत कर दो हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा हम 60 लोग को नौकरी से निकाल दिया है इसी की शिकायत हमने आज जिलाधिकारी से की है हमें जल्दी न्याय चाहिए
बरेली से ब्यूरो चीफ़ अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !