Bareilly news : आईजी की क्लास में बरेली पुलिस हुई पास
बरेली आईजी की क्लास में बरेली पुलिस हुई पास,उन्होंने कहा रात्रि कर्फ्यू में हम चेक करने पुलिस को निकले थे
लेकिन हमारी पुलिस मिली पूरी तरह मुस्तेदी, आईजी रमित शर्मा निकले रात्रि 12 बजे सड़कों पर अपनी टीम के साथ की पैदल गश्त, पुलिस की मुस्तेदी को परखा शहर के हर थानों को किया चेक,कोरोना कर्फ्यू में पुलिस है कितनी मुस्तेद,या कर्फ्यू का हो रहा पालन या नहीं, आईजी, रमित शर्मा ,एसएसपी रोहित सजवाण और एसपी रविंद्र कुमार सहित दर्जन भर पुलिस कर्मियों के साथ कि शहर के थानों को चेक और जो मिला उसे चेतावनी देकर छोड़ा,
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !