Bareilly News : बरेली,बंदरो के झुंड से परेशान हैं कई मोहल्लों के लोग

खन्नु मोहल्ला,घेरशेख मिट्ठू,ज़खीरा,रक्षबन्दियान,बिहारीपुर,सिविल लाइन आदि इलाको में बंदरों की तादात बढ़ने से लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं,

खन्नु मोहल्ला,घेर शेख मिट्ठू आदि मोहल्लों की छतों पर बन्दरो के झुंड जमा रहते हैं यदि कोई छतों पर जाता हैं तो बन्दर उसको दौड़ा देते हैं,महिलाओं और बच्चे को छतों पर जाते हुए भी डरने लगे हैं,छतों पर रखे पानी के टैंक के ढक्कन तोड़ देते हैं और उसमें घुसकर पानी खराब कर देते हैं,घरों और दुकानों का सामान ले जाते हैं,कई घरों के फ्रिज खोलकर खाने पीने का सामान ले जाते हैं,बिजली के तौरो में झूलते हैं खम्बे हिलाते हैं जिससे बिजली भी गुल हो जाती हैं,मोबाइल,चार्जर जो मिल जाये उसको ले जाते हैं,कई को छतों पर से दौड़ा चुके हैं जिसकी वजह से लोगो चुटैल हो जाते हैं,इसी तरह सिविल लाइन की मस्जिद नोमहल में वाटर हाउस का पानी गन्दा करते हैं।

खन्नु मोहल्ले की मुन्नी देवी ने बताया कि बन्दर इतने ज़्यादा हो गये हैं सुबह ही सुबह बन्दर आ जाते हैं घर का सामान ले जाते हैं इनकी वजह से कमरे में बंद करके रहना पड़ता हैं,अगर कपड़े धोकर सुखाने के लिये डालो तो उसको भी खराब कर देते हैं बन्दरो की वजह से सारे मोहल्ले के लोग परेशान हैं।

घेर शेख मिट्ठू की शमीम अख़्तर ने बताया कि छतों पर जाता मुश्किल हो गया हैं अब सर्दी के दिन आ रहे हैं अगर छत पर धूप में बैठने की सोचो तो बन्दरो के डर के कारण छतों पर भी नहीं जा सकते।

ज़खीरा की शबीना नाज़ ने बताया कि फ्रिज खोलकर सामान निकाल लेते हैं, घर के आँगन में कोई चीज़ रख नहीं सकते बन्दरो के डर से कई बार आचार और पापड़ सुखाने के लिये रखे उसको खराब कर देते हैं,बन्दर की खोरी से डर जाते हैं इस मोहल्ले को बन्दरो की संख्या अधिक हो गई हैं।

मलूकपुर के ज़फ़र अनवर ने बताया कि सुबह से लेकर शाम तक बन्दरो ने यहाँ पर डेरा जमा रखा हैं दुकान पर चिप्स या बिस्कुट के पैकिट ले जाते हैं जिससे बहुत नुकसान होता हैं।

छोटी बमनपुरी के गुलज़ार खान ने बताया कि आँख बचते ही दुकान पर जो भी खाने पीने का सामान रखा होता हैं उसको ले जाते हैं, बहुत ज़्यादा नुकसान करते हैं।

समाजसेवी पम्मी वारसी ने कहा कि बन्दरो के कारण कई मोहल्लों के लोग परेशान हैं नगर निगम को बन्दरो को पकड़वाने के लिये अभियान चलाना चाहिए,खन्नु मोहल्ले के बन्दरो की संख्या अधिक हो गई हैं सुबह ही बन्दरो के झुंड आ जाते हैं और सामान का नुकसान करते हैं लोगो को खोरी देकर डराते हैं कई बार लोग गिरकर घायल हो चुके हैं बन्दरो की वजह से कोई बड़ी अनहोनी न हो इसके लिये इलाके में बंदरों को पकड़वाने के लिये नगर निगम प्रशासन को अभियान चलाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: