Bareilly News:बरेली,मेरे गौस हैं मेरी मुश्किलो असां करने वाले…
बरेली,मेरे गौस हैं मेरी मुश्किलो असां करने वाले…
हज़रते अल सैय्यदना मोहियुद्दीन अबू मुहम्मद शेख अब्दुल कादिर जीलानी अल हसनी वल हुसैनी गौसे आज़म के उर्से मुबारक़ के दूसरे रोज़ की तक़रीबात बाद नमाज़े फ़ज़र तिलावते कलामे पाक से हुई, दिनभर अक़ीदतमन्दो की गुलपोशी का सिलसिला किला फूटादरवाज़ा स्थित हज़रते गौस पाक के झण्डे पर जारी रहा,मरीज़ों ने शिफ़ाअत के लिये झण्डे शरीफ़ पर अर्ज़ियाँ भी लगाई,उर्स कमेटी के फ़राज़ मियाँ ने बताया कि गौस पाक के झण्डे शरीफ़ पर अपनी रीतिरिवाजों के मुताबिक उर्स की सभी रस्मे अदा हो रही हैं बड़ी तादात में दूरदराज से ज़ायरीन अपनी मुरादों को लेकर हाज़री देते हैं।
बाद नमाज़े असर अकीदतमंद अलग अलग इलाको से चादरपोशी व गुलपोशी करने पहुंचे यहाँ पर उर्स कमेटी के सदर अक्लीम बेग अंजुम ने फूलो की बारिश कर इस्तक़बाल किया।
बाद नमाज़े इशा हज़रते गौसे आज़म की शान में शोराये इकराम ने एम हसीन हाशमी की सरपरस्ती में नातिया मुशायरे की महफ़िल सजाई, सदारत नबीरा ए आला हज़रत मौलाना तौकीर रजा खाँ ने की।निज़ामत शायर असरार नसीमि ने की। शायर डॉ अम्मन बरेलवी ने अपने शेर में,दवा तो एक बहाना हैं एहले इमा को..शिफ़ा हर एक मर्ज़ के लिये हैं नाम तिरा।।
“”दिल की आंखो से काम लेता हूँ उनके दामन को थाम लेता हूँ दूर होती है हर मुश्किल मेरी जब मैं गौस-ए-आज़म का नाम लेता हूँ””
देररात नातिया मुशायरे की महफ़िल जारी रही बड़ी तादात में अक़ीदतमन्द शामिल रहे।
उर्स की व्यवस्था में बरेली हज सेवा समिति के संस्थापक पम्मी वारसी,हाजी शावेज़ हाशमी,अक्लीम बेग अंजुम,मुन्ना अंसारी,अहमद खान टीटू,मुज़म्मिल खान,नत्थू भाई,शहंशाह मियां,अशरफ शम्सी,नावेद हाशमी,बब्बू नियाज़ी,ताहिर खान,जमील अहमद,सलमान,तश्शु बेग,सलीम बेग आदि सहित बड़ी तादात में अक़ीदतमंद शामिल रहे।