बृहस्पति गिरी महाराज सुरेश शर्मा नगर चौराहे पर स्थित शिव मंदिर पर कुछ भू माफियाओं ने मंदिर की जमीन पर 28 बीघा जमीन पर सपा पार्टी के सह पर कब्जा कर लिया है बृहस्पति गिरी जी महाराज का कहना है मेरा केस कोर्ट में चल रहा है जब मैं कोर्ट में जाता हूं तो मुझे आत्मानंद और आत्मानंद का लड़का इंद्रपाल अनन्या आदमियों के साथ धमकी देता है और बाबा जी से कहता है कि अगर तुम केस वापस नहीं लोगे तो तुम्हें हम जान से मार देंगे बाबा जी को डर है कि मुझे जान से ना मार दे एक समाचार पत्र का रिपोर्टर रमेश राजपूत संपादक बाबा जी को धमक आता है बाबाजी चाहते हैं सारी संपत्ति मंदिर के नाम वापिस दिलाई जाए और जगह भू माफियाओं के कब्जे से दिलाई जाए