Bareilly news : बरेली कांति कपूर बालिका नैनीताल रोड मार्ग से महिला स्कूटी रैली से निकली
बरेली कांति कपूर बालिका नैनीताल रोड मार्ग से महिला स्कूटी रैली से निकली जो हनुमान मंदिर सिविल लाइन पर समाप्त हुई
इस स्कूटर रैली का उद्देश्य था राम जन्मभूमि के लिए यह रैली निकाली गई इस मौके पर नीतू गोस्वामी गरिमा कश्यप सुषमा अग्रवाल कृष्णा शर्मा प्रेमा पानू सरोज अग्रवाल शिखा अग्रवाल अर्चना संगीता झा उपासना पाठक राशि पाराशरी उपस्थित रही
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !