Bareilly News : बरेली को स्मार्ट सिटीज 2.0 योजना में किया शामिल
#nagarayukt #bareilly_nn #commissionerba1 #dmbareilly #cdobareilly #ssp_bareilly #myogioffice #myogiaditya #bareillykikhabar #smartcity
बरेली को स्मार्ट सिटीज 2.0 योजना में किया शामिल
बरेली । केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश के बरेली को स्मार्ट सिटीज 2.0 योजना में शामिल किया है। इसके लिए गोवा में आयोजित दो दिवसीय वर्कशॉप आयोजित की गई जिसमें प्रदेश से बरेली के नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
बेहतर कूड़ा प्रबंधन की तकनीक के जरिए अब बरेली में लागू करके शहर को सुन्दर और स्वच्छ बनाने के लिय काम शुरू किया जा रहा है नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने बताया- वर्कशॉप में मिले टिप्स के आधार पर कूडे का निस्तारण किया जाएगा।
केंद्रीय आवासन व शहरी कार्य मंत्रालय के अंतर्गत स्मार्ट सिटी मिशन द्वारा गोवा पणजी में सिटीज 2.0 परियोजना पर इंडस्ट्रीय वर्कशॉप आयोजित किया गया था।
स्मार्ट सिटी टू प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारने के लिए ठोस अपशिष्ट प्रबंधन को बेहतर तरीके से निस्तारण की योजना तैयार होगी। इससे जिले में लाखों टन कचरे का निष्पादन किया जाएगा। इससे शहर को स्वच्छ औऱ सुन्दर बनाया जा सकेगा।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल